फरवरी माह में पिछले साल एक से बढ़कर एक सीरीज देखने का मौका मिला था। कुछ के नए सीजन आने वाले हैं तो कुछ नए कलेवर के साथ सीरीज आई थीं।



हेलो जी का सीजन 3 में बोल्डनेस के साथ इसमें कॉमेडी का भरपूर तड़का लगा है।
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल लगातार अपने दो सीजन से धमाल मचाने के बाद नए तड़के साथ फिर से आया। नई कहानी रूमी और अगस्त्य पर आधारित है और इसमें रोमांस और थ्रिल दोनों मौजूद है।
कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर मनोज वाजपेयी की द फैमिली मैन सीजन 2 भी बेस्ट वेब सरीज में शामिल है।
बोल्ड कॉमेडी कंटेंट से भरपूर शुक्राणु एक अलग ही थीम पर बनी है।
थ्रिलर वेब सीरीज लाहौर कांफिडेंशियल 4 एक तलाकशुदा महिला की इस वेब सीरीज है जिसमें जाजूसी का पंच देखने को मिलेगा।
परीणीति चोपड़ा की स्टारर मर्डर मिस्ट्री ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक बेहतरी फिल्म मानी गई है।






