छत्तीसगढ़ में नहीं थम रही रेत को लेकर राजनीति, माफियाओं पर कार्रवाई की मांग भाजपा ने निकाली ट्रैक्टर रैली

सरगुजा:  छत्तीसगढ़ में रेत को लेकर राजनीति थमती नजर नहीं आ रही है। सरगुजा जिले में भी बड़े रेत माफिया पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर रैली निकाली।



 

इस दौरान भाजपाईयों ने कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया। और ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि 10 दिन के भीतर नियमत: कार्रवाई किया जाए। वहीं, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि कार्रवाई नहीं होती तो शहर भर में ट्रैक्टर से जाम कर दिया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : NH 49 में मोबाइल झपटमारी करने वाले मुख्य आरोपी युवक और नाबालिग बालक गिरफ्तार, आरोपियों से मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त, एक अन्य आरोपी फरार

दरअसल भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने आरोप लगाया है कि सरगुजा संभाग में जिला प्रशासन और पुलिस रेत माफियाओं को संरक्षण देने का काम कर रही है, जिसके चलते अवैध उत्खनन जारी है। इधर, उपायुक्त ने इस विषय में सभी कलेक्टर और SP को कार्रवाई करने के निर्देश जारी करने की बात कही है।

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

error: Content is protected !!