जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार की बस्ती में अज्ञात हाइवा ने बाइक सवार 2 लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बाइक सवार को काफी चोट आई है. यहां आक्रोशित लोगों ने वाहनों की रफ्तार पर रोक लगाने सड़क जाम कर दिया था. बाद में, समझाइश पर मार्ग बहाल हुआ.
जानकारी के अनुसार, दर्राभाठा निवासी उदित नारायण कुर्रे और दिनेश कुमार दिव्य, बाइक से बाराद्वार आए थे. घर लौटते वक्त बाराद्वार की बस्ती के पास बाइक को अज्ञात हाइवा ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों व्यक्ति को काफी चोट आई है. सड़क जाम की सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची थी. पुलिस ने अज्ञात घटनाकारित वाहन के ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है.