रायपुर. सतनाम संस्कृति एवं संगीत अकादमी संगठन के प्रदेशाध्यक्ष, समाजसेवी, गायक हृदय प्रकाश अनंत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गिरौदपुरी धाम की महत्ता, ख्याति और गरिमा को ध्यान रखते हुए राजिम महोत्सव की तर्ज पर गिरौदपुरी धाम मेला के अवसर पर 3 दिवसीय ‘गिरौदपुरी महोत्सव’ प्रारंभ किये जाने हेतु मांग पत्र दिया है.विदित हो कि सतनाम प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की जन्मस्थली गिरौदपुरी धाम का मेला, देश-प्रदेश के करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है. मनोरम पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हुआ है. 3 दिवसीय मेला में देश भर से लाखों की संख्या में सर्व समाज के दर्शनार्थी दर्शन को पहुचते हैं. गिरौदपुरी महोत्सव के प्रारंभ हो जाने से सांस्कृतिक रूप से भी गिरौदपुरी की ख्याति बढ़ेगी एवं दर्शनार्थियों को रात्रिकालीन उचित व्यवस्था मिल सकेगी.