Murder Case Big News : घर में लगाई थी आग, शख्स की मौत के बाद 4 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, हसौद पुलिस जांच में जुटी

जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के चिस्दा गांव में घर में आग लगाने से झुलसे शख्स की अस्पताल में मौत हुई थी. मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है.



दरअसल, 5 अक्टूबर 2021 को चिस्दा गांव के गोरेलाल कुर्रे के घर में ब्लास्ट हुआ था और आग से गोरेलाल, उसकी पत्नी और 2 बेटे झुलसे थे. गोरेलाल को गम्भीर हालत होने पर रायपुर रेफर किया गया था. यहां उसने 10 अक्टूबर को दम तोड़ दिया था.
यहां मरणासन्न स्थिति में गोरेलाल ने बयान दिया था कि एक दुष्कर्म के मामले में वह गवाह था, जिससे गांव का करण खूंटे नाराज था और उसने दसलू केंवट, समारू कुर्रे और अर्जुन कुर्रे के साथ मिलकर उसके घर में आग लगाई थी.

मामले की डायरी मिलने के बाद हसौद पुलिस ने जांच शुरू की और मौत के पहले गोरेलाल के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 302, 307, 450, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है. फिलहाल, अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है.

error: Content is protected !!