भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला कोलकाता में खेला गया. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की. लेकिन टॉस के वक्त कप्तान रोहित शर्मा के एक फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया. इस मैच में रोहित शर्मा ओपनिंग करने नहीं आए और ऋतुराज गायकवाड़-ईशान किशन की युवा जोड़ी को भेजा.
रोहित शर्मा का आईपीएल फॉर्मूला
विराट कोहली, ऋषभ पंत के टीम से बाहर होने की वजह से रोहित शर्मा के पास प्रयोग करने का मौका था. ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ की एंट्री हुई, लेकिन किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि ऋतुराज-ईशान की जोड़ी ही ओपनिंग करने आएगी. ये आईपीएल वाला ही फॉर्मूला है, क्योंकि दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हैं.
कप्तान रोहित ने सभी को चौंकाया
टीम इंडिया का फुल टाइम कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा का हर फॉर्मूला हिट साबित हुआ है. ऐसे में अब जब रोहित ने ओपनिंग को लेकर टॉस में ऐलान किया तो फैन्स भी हैरान थे. क्योंकि किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी.
हालांकि, टी-20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया कई तरह के प्रयोग कर रही है ऐसे में ये उसी कड़ी का एक हिस्सा है. इससे पहले रोहित ने वनडे सीरीज में ऋषभ पंत से ओपनिंग करवाकर हर किसी को हैरान कर दिया था.