PM Svanidhi Yojana: शुरू करना चाहते हैं अपने खुद का कारोबार, तो सरकार दे रही बिना गारंटी के लोन

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण के दौर ने कई लोगों से उनका रोजगार छीन लिया। वहीं, कई लोगों ने अपनी नौकरी खो दी और बेरोजगार हो गए। वहीं, बात रोज कमाने-खाने वाले यानि दिहाड़ी मजदूरों की करें तो उनका भी बिजनेस तबाह हो गया। ऐसे लोगों के लिए केंद्र सरकार ने एक खास योजना PM Svanidhi Yojana शुरू की है। इस योजना के तहत 10 हजार रुपए तक का लोन दिया जाता है। हालांकि सरकार ने इस योजना को मार्च तक के लिए ऐलान किया है, लेकिन हालात को देखते हुए इस योजना को आगे बढ़ाया जा सकता है।



मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme)’ का लक्ष्य महामारी के चलते व्यवसाय का नुकसान उठाने वाले लोगों को रोजगार शुरू करने का एक और मौका देना है। इसका लाभ हर वह व्यक्ति उठा सकता है, जो महामारी शुरू होने (24 मार्च 2020) से पहले कोई रोजगार कर रहा था। यह योजना अगले महीने यानी मार्च 2022 में समाप्त हो रही है। अगर आप इस योजना का लाभ उठाने के पात्र हैं और अभी तक आपने इसके लिए अप्लाई नहीं किया है, तो अब आपके पास ज्यादा समय नहीं है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

पीएम स्वनिधि योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। इस स्कीम की खास बात है कि इसके तहत मिलने वाले लोन पर कोई ब्याज नहीं लगता है। इस लोन के लिए कोई गारंटी देने की भी जरूरत नहीं होती है। आवेदन मंजूर हो जाने पर लोन की रकम 3 महीनों में किस्तों में ट्रांसफर की जाती है। इसे 1 साल के दौरान हर महीने किस्तों में चुकाया जा सकता है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

पीएम स्वनिधि योजना का लाभ उठाने के लिए किसी भी सरकारी बैंक में आवेदन किया जा सकता है। सभी सरकारी बैंकों में इस स्कीम का फॉर्म उपलब्ध है। आप बैंक जाकर स्कीम का फॉर्म लें और उसे भर दें। इसके साथ में आपको अपने आधार कार्ड की फोटाकॉपी लगानी होगी। आवेदन मंजूर होते ही आपके खाते में पहले महीने की किस्त आ जाएगी।

पीएम स्वनिधि योजना के तहत अब तक पहले टर्म के लिए 42.89 लाख अप्लिकेशन पात्र पाए गए हैं। इनमें से 32.13 लाख लोगों का लोन मंजूर किया जा चुका है। बैंकों ने 28.57 लाख लोगों के खाते में लोन की रकम ट्रांसफर कर दी है। इनमें से 4.44 लाख लोगों ने लोन की किस्तें चुका भी दी हैं। योजना के पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार, इसके तहत अब तक 8.46 लाख लोगों के अप्लिकेशन रिजेक्ट भी हुए हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

error: Content is protected !!