बारातियों से भरी एसयूवी की ट्रक से भीषण टक्कर.. हादसे में 4 की मौत, 7 घायल

ओडिसा: कालाहांडी जिले में बारातियों को लेकर जा रही एक एसयूवी के ट्रक से टकराने की वजह से उसमें सवार तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हुए हैं। पुलिस यह जानकारी दी।



उन्होंने बताया कि हादसा सोमवार देर रात तुरलाखामन के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-217 पर हुआ जो केसिंगा पुलिस थाने के अंतर्गत आता है।

पुलिस ने बताया कि शादी समारोह के बाद बरातियों में शामिल 11 लोग बोलांगीर जिले के पिपलपाडर से सिसकेला स्थित अपने घर लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्चे सहित घायल सात लोगों को केसिंगा सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

पुलिस ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए घायलों को जिला अस्पताल स्थानांतरित किया गया है। उन्होंने बताया कि घायल बच्चे को बुर्ला स्थित वीआईएमएसएआर स्थानांतरित किया गया है।

error: Content is protected !!