रायपुर: Bhupesh government कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के उपलब्धियों की तारीफ न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश में हो रही है। उन्होंने कहा कि CM भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारे सरकार की योजनाओं का शानदार क्रियान्वयन हो रहा है। छत्तीसगढ़ के किसान, मजदूर और आदिवासी, राज्य सरकार की योजनाओं से खुश हैं।
Bhupesh government छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की 2 सीटों को लेकर मंत्री चौबे ने कहा कि हाईकमान के साथ मुख्यमंत्री की चर्चा के बाद कोई ऐलान होगा। उन्होंने 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा पर कहा कि पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बना रही है।
चौबे ने कहा कि यूपी में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने काफी मेहतन की है और यूपी में कांग्रेस के समर्थन से ही सरकार बनेगी। रविंद्र चौबे ने कहा कि उत्तरप्रदेश के चुनाव में गुजरात मॉडल खत्म हो गया है और अब वहां छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा है।