रोहित शर्मा ने फील्डिंग में हासिल किया खास मुकाम, T20I में इतने कैच लेने वाले दूसरे भारतीय बने

नई दिल्ली. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर फील्डर एक बड़ी कामयाबी अपने नाम कर ली। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर दिनेश चंडीमल का कैच पकड़ा और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 कैच पूरे किए।



रोहित शर्मा ने 50 कैच पूरे किए
भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में पहले नंबर पर पूर्व विकेटकीपर एम एस धौनी हैं जिन्होंने कुल 57 कैच पकड़े थे। वहीं उनके  बाद रोहित शर्मा भारत की तरफ से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 50 कैच पकड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वैसे धौनी ने बतौर विकेटकीपर 50 से ज्यादा कैच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पकड़े थे, लेकिन रोहित शर्मा बतौर फील्डर भारत की तरफ से ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने कुल 43 कैच पकड़े थे तो वहीं सुरेश रैना 42 कैच के साथ इस मामले में चौथे स्थान पर हैं। रैना के बाद हार्दिक पांड्या का नंबर आता है जिन्होंने कुल 34 कैच पकड़े हैं।

T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी-

57 कैच – MS Dhoni
50 कैच – रोहित शर्मा
43 कैच – विराट कोहली
42 कैच – सुरेश रैना
34 कैच – हार्दिक पांड्या

आपको बता दें कि श्रीलंका की टीम ने इस मैच की पहली पारी में 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन बनाए। श्रीलंका को इस स्कोर तक पहुंचाने में टीम के ओपनर बल्लेबाज पथुम निसानका का बड़ा योगदान रहा और उन्होंने 53 गेंदों पर 75 रन बनाए तो वहीं कप्तान दसुन शनाका ने 19 गेंदों पर 5 छक्के व 2 चौकों की मदद से नाबाद 47 रन बनाए।

error: Content is protected !!