आज ही के दिन 2019 में भारतीय वायुसेना के बहादुर ऑफिसर अभिनंदन वर्तमान की पाकिस्तान से स्वदेश वापसी हुई थी। अभिनंदन ने 27 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था।
इसके बाद उनका मिग-21 फाइटर जेट क्रैश होकर पाकिस्तान में जा गिरा था, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया था। पाकिस्तान की गिरफ्त में करीब 60 घंटे रहने के बाद 01 मार्च 2019 को अभिनंदन भारत लौटे थे।
कौन हैं अभिनंदन वर्तमान?
अभिनंदन वर्तमान का जन्म 21 जून 1983 को तमिलनाडु में हुआ था। उनके पिता एयर फोर्स के रिटायर्ड ऑफिसर हैं, जबकि उनकी मां एक डॉक्टर हैं। वर्तमान नेशनल डिफेंस एकेडमी के ग्रैजुएट हैं।
इंडियन एयरफोर्स में उनकी एंट्री 2004 में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर हुई थी। 2006 में वह फ्लाइट लेफ्टिनेंट और 2010 में स्क्वॉड्रन लीडर बने थे। जून 2017 में वह विंग कमांडर और नवंबर 2021 में ग्रुप कैप्टन बने।
भारत ने की थी पाक आतंकियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले में 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।
इस हमले के जवाब में 26 फरवरी की रात को भारतीय वायुसेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल को पार करके पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट के पास एयर स्ट्राइक करते हुए जैश के सबसे बड़े आतंकी ठिकाने को नष्ट कर दिया था। इस बमबारी में 350-400 आतंकी मारे गए थे।
अभिनंदन ने जबरदस्त बहादुरी दिखाई थी
बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने 27 फरवरी की सुबह अपने 10 लड़ाकू विमान भेज दिए। इसके बाद पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को खदेड़ने के लिए इंडियन एयरफोर्स के इंटरसेप्टर फाइटर जेट मिग-21 ने उड़ान भरी।
इनमें से एक मिग-21 को विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान उड़ा रहे थे। उन्होंने पाकिस्तानी वायुसेना के F-16 विमान को मार गिराया।
बाद में अभिनंदन का मिग-21 क्रैश हो गया और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जा गिरा। अभिनंदन को पहले स्थानीय लोगों और फिर पाकिस्तानी सेना ने पकड़ा और उनके साथ मारपीट की गई।
भारत ने पाकिस्तान पर अभिनंदन को छोड़ने का दबाव बनाया। तब कहीं जाकर पाकिस्तान अभिनंदन को रिहा करने पर राजी हुआ। करीब 60 घंटे तक पाक की गिरफ्त में रहने के बाद अभिनंदन 01 मार्च को रात के करीब 9:20 बजे वाघा-अटारी बॉर्डर से भारत पहुंचे थे।
अभिनंदन ने मिग-21 से F-16 को मार गिराया था
अभिनंदन ने जिस मिग-21 से पाकिस्तानी फाइटर प्लेन F-16 को मार गिराया, उसके लिए उनकी बहुत तारीफ हुई। दरअसल, F-16 एडवांस्ड फाइटर प्लेन था, जिसे अमेरिका ने बनाया है। वहीं मिग-21 रूस में बना 60 साल पुराना फाइटर प्लेन था।
इसलिए एक पुराने फाइटर प्लेन से एक आधुनिक लड़ाकू विमान को मार गिराते हुए अभिनंदन ने अदम्य वीरता और सूझबूझ का परिचय दिया।
देश-दुनिया के इतिहास में 1 मार्च की प्रमुख घटनाएं:
2008: देश के सबसे बड़े निजी बैंक ICICI ने न्यूयॉर्क में अपनी ब्रांच खोली।
2007: अमूल्य नाथ शर्मा नेपाल के पहले बिशप बने।
2003: पाकिस्तान ने अलकायदा आतंकी खालिद शेख मोहम्मद को गिरफ्तार किया। उसी ने अमेरिका पर 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमले की साजिश रची थी।
1994: कनाडाई सिंगर जस्टिन बीबर का जन्म।
1966: ब्रिटिश वित्त मंत्री जेम्स कैलाहन ने ब्रिटेन की करेंसी पाउंड में बदलाव की घोषणा की।
1954: अमेरिका ने प्रशांत क्षेत्र में स्थित मार्शल द्वीपों के बिकिनी द्वीपसमूह में सबसे बड़ा विस्फोट किया। ये माना जाता है कि वह हाइड्रोजन बम हिरोशिमा को नष्ट करने वाले परमाणु बम से भी हजार गुना ज्यादा शक्तिशाली था।
1951: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्म। नीतीश ने नवंबर 2020 में 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
1896: वैज्ञानिक ऑनरी बेकेरल के एक प्रयोग के कारण रेडियोधर्मिता क्या होती है, इसका पहली बार पता चला।