भारत-वेस्टइंडीज 2022 महिला विश्व कप मैच में दो भारतीय खिलाड़ियों ने पहली बार किसी महिला विश्व कप मैच में शतक जड़े। ओपनर स्मृति मंधाना ने 123 (119) रन बनाकर अपना पांचवां वनडे शतक बनाया जबकि हरमनप्रीत कौर ने मैच में 109 (107) रन बनाए। मंधाना और हरमनप्रीत के शतकों की बदौलत भारत ने कुल 317/8 रन बनाए।