नर्सिंग ऑफिसर पदों पर निकली बंपर भर्ती, 30 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्लीः Recruitment for Nursing Officer जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में इन दिनों नर्सिंग ऑफिसर पदों पर बंपर भर्ती निकली है। यहां नर्सिंग ऑफिसर के कुल 143 पदों पर आवेदन मंगाए गए है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेजन करने की आखिरी तारीख 30 मार्च निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिपमर की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।



 

Recruitment for Nursing Officer जिपमर भर्ती परीक्षा का हॉल टिकट जिपमर की वेबसाइट पर 11 अप्रैल से उपलब्ध रहेगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व जिपमर की वेबसाइट पर या नीचे दिए जा रहे भर्ती नोटिफिकेशल लिंक को क्लिक कर पूरी आवेदन प्रक्रिया पढ़ लें।

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

 

भर्ती अधिसूचना के मुताबिक नर्सिंग ऑफिसर भर्ती व जूनियर इंजीनियर की परीक्षा रविवार 17 अप्रैल को सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक होगी। वहीं अन्य पदों के लिए इसी दिन दूसरी पाली में दोपहरर 12:30 बजे से 2 बजे तक होगी।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

 

वहीं आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 1500 रुपए और एससी-एसटी के लिए 1200 रुपए। दिव्याकों के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

error: Content is protected !!