IPL 2022 जल्द ही शुरू होने वाला है. 26 मार्च को इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. और इसके लिए BCCI सभी तरीके की तैयारियों में लगा हुआ है. ऐसे में ख़बर आई है कि IPL टाइटल स्पॉन्सरशिप और अन्य डील से BCCI की बढ़िया कमाई होने वाली है. BCCI स्पॉन्सरशिप से लगभग हजार करोड़ रुपये कमाने वाला है. IPL इतिहास में इससे पहले इतनी कमाई नहीं हुई थी.
क्रिकेट के इस मेगा इवेंट के साथ इस बार कई नए स्पॉन्सर्स जुड़े हैं. BCCI ने IPL टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर टाटा, उनके साथ दो अन्य असोसिएट स्पॉन्सर्स और सेंटल कांट्रैक्ट के लिए स्विगी इंस्टामार्ट और रूपे के साथ डील साइन की है. BCCI ने स्विगी इंस्टामार्ट के साथ 65 करोड़ और रूपे के साथ 75 करोड़ की डील की है. बता दें कि IPL के लिए BCCI के साथ अब नौ नामी ब्रांड जुड़ गए हैं.
# डील से BCCI कितना खुश?
न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ 18 की मानें तो BCCI सेक्रेटरी जय शाह के अनुसार इतनी बड़ी डील IPL की ब्रैंड वैल्यू को दर्शाती है. बोर्ड स्पॉन्सरशिप डील से बहुत खुश है. डील के सटीक आंकडे़ नहीं बताए जा सकते हैं. लेकिन इस साल स्पॉन्सरशिप से सबसे ज्यादा IPL रेवेन्यू आने वाला है.
इस साल इतना ज्यादा रेवेन्यू आने के पीछे दो कारण बताए जा रहे हैं. पहला यह कि इस बार IPL स्पॉन्सरशिप डील बहुत ज्यादा आई है. और दूसरा IPL टाइटल स्पॉन्सर टाटा भी खूब पैसे लाया है. टाटा हर साल IPL टाइटल स्पॉनसर के तौर पर 335 करोड़ रुपये देने वाला है. इस डील को इस तरह से तैयार किया गया है कि जो भी घाटा होगा, उसकी भरपाई वीवो करेगी.
सीनियर पत्रकार के श्रीनिवास राव के मुताबिक IPL इतिहास में पहली बार BCCI को सारे स्पॉन्सरशिप स्लॉट बेचने में सफलता मिली है. और इसके चलते इस बार BCCI लगभग हजार करोड़ कमाने वाली है. सऊदी एनर्जी कंपनी अरामको ने पर्पल और ऑरेंज कैप की स्पॉन्सरशिप हासिल की है. अरामको इस डील के लिए साल के 65 करोड़ रुपये चुकाएगी.