ICC MENS TEST RANKING: श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का मिला इनाम, टाप 5 में शामिल हुआ ये गेंदबाज तो कोहली रैंकिंग में खिसके

नई दिल्ली. श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आइसीसी की ताजा रैंकिंग में टाप 5 में जगह बना ली है। अब वे छ: स्थान की छलांग लगाते हुए चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। बेंगलुरू टेस्ट में बुमराह ने 8 विकेट लिए थे जिसमें पहली पारी में 5 विकेट भी शामिल था।



इस मैच में बुमराह ने भारत में पहली बार 5 विकेट लेने का रिकार्ड बनाया था। उन्होंने रैंकिंग में पाकिस्तान के शाहिन अफरीदी, न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन, नील वैगनर और टिम साउदी, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ दिया है।

अब आइसीसी की टेस्ट बालिंग रेंकिंग में भारत के दो गेंदबाज दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन और चौथे नंबर पर बुमराह ने जगह बना ली है। रविचंद्रन अश्विन के अब टेस्ट मैच में 442 विकेट हो गए हैं और वे अब डेल स्टेन से आगे निकल गए हैं। मोहम्मद शमी ने भी रवींद्र जडेजा को पीछे छोड़ कर 17वें स्थान पर जगह बना ली है।

बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो भारत के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलने वाले श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 3 स्थान की छलांग लगाते हुए 5वें नंबर पर जगह बना ली है। टाप 10 में भारत के तीन बल्लेबाजों को जगह मिली है। रोहित शर्मा छठे नंबर पर, विराट कोहली 9वें नंबर पर जबकि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ‘मैन आफ द सीरज’ रहे रिषभ पंत 10वें नंबर पर हैं।

आलराउंडर की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। पहले स्थान पर एक बार फिर वेस्टइंडीज के आलराउंडर जेसन होल्डर ने जगह बना ली है। जडेजा ने मोहाली टेस्ट में 9 विकेट लेकर नंबर वन का स्थान हासिल किया था लेकिन वे ज्यादा दिनों तक इस स्थान पर रह नहीं पाए। रविचंद्रन अश्विन भी तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं।

error: Content is protected !!