गांजा का तीन पौधा जब्त किया गया, घर में उगाकर रखा था गांजा पौधा, आरोपी का नाम फिरतराम यादव, आरोपी को भेजा गया जेल 

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा के सेमरिया गांव में घर में उगाकर रखे 3 गांजा के पौधे को पुलिस ने जब्त किया है और आरोपी फिरतराम यादव को गिरफ्तार किया है.
बिर्रा टीआई तेजप्रताप यादव ने बताया कि सेमरिया गांव में ग्रामीण फिरतराम यादव द्वारा घर में गांजा का पौधे उगाने की सूचना मुखबिर से मिली थी, जिसके बाद पुलिस की टीम ने दबिश दी और घर में उगाए 3 गांजा के पौधे को जब्त किया. मामले में नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Thief : अकलतरा के बजरंग चौक के पास किराना दुकान के शटर का टूटा ताला, अज्ञात चोरों ने चिल्हर सिक्का, नगदी सहित 33 हजार रुपये के सामान की चोरी

error: Content is protected !!