एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक गेंद खेलने का रिकॉर्ड किनके नाम है?

दिवंगत इंग्लिश बल्लेबाज़ वॉल्टर हैमंड के नाम एक टेस्ट में सर्वाधिक गेंद खेलने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 1929 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट में 977 गेंद खेलने का रिकॉर्ड बनाया था। उनके बाद हर्बर्ट सटक्लिफ (871 गेंद), लियोनार्ड हटन (847 गेंद), ग्लेन टर्नर (759 गेंद), रॉबर्ट सिम्पसन (749 गेंद), जैफ्री बॉयकॉट (725 गेंद) और मार्क टेलर (723 गेंद) हैं।



error: Content is protected !!