Thief Arrest : किराना दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश, बिलासपुर से आरोपी को मुलमुला पुलिस ने की कार्रवाई, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला पुलिस ने किराना दुकान में ताला तोड़ने की कोशिश करने वाले फरार आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामले के अन्य आरोपी की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है.



पुलिस के मुताबिक, नरियरा गांव के परसराम निराला ने 29 जनवरी 2022 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया था कि उसका किराना दुकान है, जहां दुकान के बाहर सीसी टीवी कैमरे लगा है. रात के वक्त दुकान के अंदर में उसके रिश्तेदार सोए थे. इस दौरान बाहर से ताला में आवाज आई और जब बाहर निकलकर देखे तो 2 लोग भाग रहे थे.

इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 379, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था. मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी उसी वक्त हो गई थी, वहीं दूसरा आरोपी महेश हिरवानी उर्फ कुंदरू फरार था, जिसे आज बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!