वैज्ञानिकों को मिली बड़ी कामयाबी, म‍िल गया कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का ट्रीटमेंट!

जेरूसलम: इजरायल के नेतृत्व वाली एक रिसर्च टीम (Research Team) ने लक्षित दवा और इम्यूनोथेरेपी का उपयोग कर सिर और गर्दन के कैंसर (HNC) के लिए संभावित नए उपचार का विकास किया है. दक्षिणी इजरायल में बेन गुरियन यूनिवर्सिटी (BGU) ने इसकी घोषणा की है.



रिसर्च के रिजल्ट किए प्रकाशित

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को जर्नल फॉर इम्यूनोथेरेपी ऑफ कैंसर में इजरायल, चीनी, फ्रेंच, जर्मन और अमेरिकी रिसर्चर्स द्वारा सह-लेखक परिणाम प्रकाशित किए गए. पूर्व-क्लिनिकल अध्ययन के माध्यम से रिसर्चर्स ने ट्रैमेटिनिब का एक नया उपचार कॉम्बिनेशन पाया, जो एक कैंसर (Cancer) की दवा है. यह एक प्रकार की व्हाइट ब्लड सेल्स (WBC) को कैंसर स्थल पर लाती है और एंटी-पीडी-1, एक इम्यूनोथेरेपी जो सीधे कैंसर सेल्स को नहीं मारती है बल्कि ब्लॉक करती है.
ये भी पढें: चीन के जाल में फंसकर बदहाल हो गया ये देश, अब बड़ा भाई बनकर संकट से उबारेगा भारत

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

रिसर्च क्या कहती है?

रिसर्च में कहा गया है कि पारंपरिक क्लिनिकल उपचार में, ट्रैमेटिनिब ने कैंसर सेल्स के लक्षित अति-सक्रिय मार्ग को बाधित करने में दक्षता नहीं दिखाई है. रिसर्चर्स ने तब ट्यूमर-होस्ट इंटरेक्शन का विश्लेषण किया जो ट्यूमर-असर वाले चूहों में प्रतिरक्षा से बचने की सुविधा प्रदान करता है और पाया कि एक छोटे से ट्रैमेटिनिब उपचार का उपयोग करने से प्रतिरोधी ट्यूमर एंटी-पीडी-1 इम्यूनोथेरेपी के प्रति अधिक संवेदनशील हो सकते हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

अध्ययन के संवाददाता लेखक का बयान

अध्ययन के संवाददाता लेखक मोशे एल्काबेट्स ने बीजीयू के बयान के हवाले से कहा, ‘हमें पूरी उम्मीद है कि ऑन्कोलॉजिस्ट एचएनसी रोगियों ( में इस उपचार कॉम्बिनेशन का परीक्षण (Testing) करेंगे क्योंकि इम्यूनोथेरेपी प्रभावकारिता में सुधार कैंसर रोगियों के अस्तित्व को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है.’

error: Content is protected !!