‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ साल 2008 से प्रसारित हो रहा है और आज भी दर्शकों का खासा मनोरंजन कर रहा है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार नज़र आते हैं जिनमें ‘जेठालाल’ बने दिलीप जोशी से लेकर बापूजी बने अमित भट्ट तक शामिल हैं. बहरहाल, आज हम आपको इस सीरियल का हिस्सा रहीं दया बेन के बारे में बताने जा रहे हैं. दया बेन का किरदार एक्ट्रेस दिशा वकानी ने निभाया है. हालांकि, साल 2017 में मैटरनिटी लीव लेने के बाद से ही दिशा वकानी इस सीरियल का हिस्सा नहीं हैं.
मेकर्स द्वारा कई बार प्रयास करने के बाद भी दिशा वकानी ने इस कॉमेडी सीरियल में कमबैक नहीं किया है. इस बीच दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर है. असल में हाल ही में प्रसारित हुए एक एपिसोड में जेठालाल ने दया बेन की वापसी को लेकर हिंट दी है. जेठालाल इस एपिसोड में रोशन से कहते हुए नज़र आते हैं कि दया दो-चार दिनों में घर वापस आ जाएगी.
सीरियल में दिखाई गई इस बातचीत के बाद से ही लोगों के बीच इस बात को लेकर उत्सुकता है कि दया बेन यानी दिशा वकानी कब इस सीरियल में कमबैक करती हैं. इससे पहले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स भी दिशा को कई बार सीरियल में वापस लाने की कोशिश कर चुके हैं. मेकर्स तो यहां तक कह चुके हैं कि दिशा यदि इस सीरियल में कमबैक नहीं करना चाहतीं तो हम नई दया बेन के साथ ही आगे बढ़ेंगे.
बहरहाल, अब यह देखना मजेदार होगा कि क्या दिशा वकानी सच में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कमबैक करने वाली हैं या कोई और कलाकार दिशा द्वारा निभाये गए इस रोल में नज़र आता है.