लव स्टोरी चाहे बड़े पर्दे की हो या छोटे पर्दे की.. दर्शकों को खूब पसंद आती है, लेकिन क्या आप ये जानते है कि छोटे पर्दें पर काम करने वाली ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्हें असल जिंदगी में फिल्मी स्टाइल वाला प्यार नसीब नहीं हुआ. इन टीवी एक्ट्रेसेस की पहली शादी सफल नहीं रही तो वह लाइफ में आगे बढ़ीं, लेकिन दुख की बात यह रही कि उनकी दूसरी शादी भी नाकाम ही रही. तो चलिए आज आपको उन्हीं एक्ट्रेसेस के बारे में बताएं..
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पहली शादी भोजपुरी एक्टर-प्रोड्यूसर राजा चौधरी से की थी, लेकिन घरेलू हिंसा के कारण 9 साल में इस रिश्ते का अंत हो गया. इसके बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से 2013 में दूसरी शादी रचाई, लेकिन उनकी ये शादी भी सक्सेसफुल नहीं हो पाई. आज एक्ट्रेस सिंगल मदर हैं और अपने दोनों बच्चों को खुद ही संभाल रही हैं.
दीपशिखा नागपाल ने पहली शादी साल 1997 में एक्टर जीत उपेंद्र से की थी. वहीं एक्टर केशव अरोड़ा से उन्होंने 2012 में दूसरी शादी की. दोनों ही शादी असफल रहने के बाद अपने बच्चों की दीपशिखा खुद ही देखभाल करती हैं.
टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना की पहली शादी भरत नरसिंघानी से हुई थी. एक्ट्रेस ने भरत पर मानसिक शोषण का आरोप लगाया था. वही घरेलू हिंसा के कारण चाहत खन्ना बाद में अपने दूसरे पति फरहान से भी अलग हो गईं.
एक वीर की अरदास वीरा’ और ‘ज्योति’ जैसे टीवी शो में अपनी एक्टिंग से फेमस हुईं एक्ट्रेस स्नेहा वाघ की भी दो शादियां टूट चुकी हैं.