ऑस्कर अवॉर्ड के ‘थप्पड़ कांड’ पर बोले सलमान खान- होस्ट को हद में रहना चाहिए, कभी खुद उनका अरिजीत सिंह संग हुआ था विवाद

94वें ऑस्कर अवॉर्ड में हुए थप्पड़ विवाद को लेकर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सलमान खान ने एक कार्यक्रम में कहा कि एक होस्ट को ‘संवेदनशील’ होना चाहिए और अपनी हद में रहना चाहिए। होस्ट को मर्यादा से परे कुछ नहीं बोलना चाहिए। मैंने बिग बॉस, ‘दस का दम’ जैसे कई शो होस्ट किए हैं।



उन्होंने कहा, “जब भी मैंने बिग बॉस होस्ट किया और किसी एक प्रतिभागी के साथ कुछ गलत हुआ जिसपर मुझे गुस्सा या निराशा हुई तभी मैं बोलता हूं, लेकिन मुझे मेरी सीमा पता है। सलमान के इस बयान पर सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स उनके और अरिजीत सिंह के बीच हुए विवाद का जिक्र कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में पं. जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य पर आनंद मेला आयोजित, छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

दरअसल, साल 2014 में सलमान खान और सिंगर अरिजीत सिंह के बीच हुआ विवाद किसी से छिपा नहीं है। दोनों के बीच एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान नोंकझोंक हुई थी, जिसे सलमान खान होस्ट कर रहे थे। जब अरिजीत स्टेज पर अपना अवार्ड लेने पहुंचे थे तो सलमान ने कथित तौर पर उनके कपड़ों का मजाक बनाया था। सलमान ने कहा था लगता है सोकर सीधे यहीं आ गए हो क्या? जिसके जवाब में अरिजीत ने कहा था कि आप लोगों ने सुला दिया।

मजाक-मजाक में हुआ ये विवाद काफी लंबा चला था।खबर ये भी आई थी कि सलमान को ये बात इतनी बुरी लगी कि उन्होंने सुल्तान फिल्म से अरिजीत के गाने को हटवा दिया था। जिसके बाद वो गाना किसी और सिंगर ने गाया था। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि नहीं हुई।

इसे भी पढ़े -  Akaltra News : भिलाई में आयोजित पॉवर स्पोर्ट्स फेस्टिवल ऑफ छत्तीसगढ़ में लटिया गांव के वेटलिफ्टर धनंजय यादव ने जीता स्वर्ण पदक

ऑस्कर थप्पड़ कांड: बता दें कि 94वें ऑस्कर अवॉर्ड में विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। इस इवेंट को क्रिस रॉक होस्ट कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने विल की पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ को लेकर मजाक किया। ये बात विल को पसंद नहीं आई। वो अपनी सीट से उठकर आए और क्रिस को थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि बाद में विल स्मिथ ने क्रिस रॉक से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Breaking News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने का मामला, 3 आरक्षक निलंबित, एसपी ने जारी किया आदेश... नगर सैनिक पर कार्रवाई करने भेजा गया प्रतिवेदन

error: Content is protected !!