Tina Dabi wedding: टीना डाबी ने मंगेतर प्रदीप की जाति को क्यों बताया बोनस पॉइंट ?

नई दिल्ली: IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी (Tina Dabi wedding) इस समय सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं, दोनों की शादी 20 अप्रैल को होने वाली है.



शादी से पहले उनकी तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं.
कहा जा रहा है कि पिछले कई महीनों से टीना और प्रदीप का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वहीं, बीते साल 9 नवंबर 2021 को टीना के जन्मदिन के मौके पर भी प्रदीप उनके साथ नज़र आए थे. जन्मदिन की ये वीडियो शेयर करते हुए टीना की खास दोस्त उषा धामू ने लिखा था- नई शुरूआत के लिए शुभकामनाएं. उम्मीद करते हैं कि भविष्य में ऐसी और भी कई पार्टियां होंगी. इस वीडियो में टीना केक काटती हुई नज़र आ रही है, उनकी दोस्त उनके गाल पर केक लगा रही हैं, वहीं उनके साथ प्रदीप भी खड़े हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

प्रदीप की जाति को लेकर टीना ने क्या कहा?
अतहर आमिर खान (IAS) से तलाक लेने के बाद आईएएस टीना डाबी एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. उन्होंने राजस्थान के ही IAS प्रदीप गवांडे से सगाई कर ली है, और 20 अप्रैल को दोनों राजस्थान में सात फेरे लेने वाले हैं. वहीं, 22 को उनका रिसेप्शन होगा. बता दें कि एक इंटरव्यू में टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे की जाति और उनको लेकर अपनी फैमिली के रिएक्शन का जिक्र किया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

इंटरव्यू में टीना डाबी ने कहा हैं– ‘प्रदीप से मेरे परिवार में सब खुश हैं. वह (प्रदीप गवांडे) मेरी ही तरह SC कम्युनिटी से हैं, प्लस बोनस ये भी है कि प्रदीप की तरह मेरी मां भी मराठी हैं, मेरी माँ और वो दोनों एक ही कास्ट के हैं. इसलिए उनकी अच्छी बनती है.’
बता दें जब से टीना ने प्रदीप संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है, तब से सोशल मीडिया पर प्रदीप की फैन फॉलोविंग बढ़ती ही जा रही है.

error: Content is protected !!