MARUTI SUZUKI : अप्रैल से मार्केट में धूम मचाने को तैयार Maruti Suzuki, 6 नई कारें लॉन्च करेगी कंपनी!

नई दिल्लीः साल 2022 में मारुति सुजुकी अपने प्रोडक्ट्स को लेकर बेहद आक्रामक नजर आ रही है, कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ को पहले से भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए दमदार प्लान पर चल रही है. कंपनी ने पहले सेलेरियो फेसलिफ्ट (Celerio Facelift), फिर बलेनो (2022 Baleno) और बाद में वैगनआर और डिजायर CNG लॉन्च करके पहले ही ग्राहकों के बीच नए-नए विकल्प पेश कर दिए हैं. अब हालिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि मारुति सुजुकी अप्रैल से जून 2022 के अंत तक भारत में 6 नए मॉडल लॉन्च करने वाली है. तो यहां हम आपको बता रहे हैं उन्हीं 6 कारों के बारे में जो कंपनी संभावित रूप से लॉन्च कर सकती है.



मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट (Maruti Suzuki Ertiga Facelift)

ग्राहकों की चहेती ये 7-सीटर कार बहुत जल्द बड़े बदलावों के साथ आने वाली है. नई अर्टिगा को बार-बार टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा जा रहा है और अब ये नई एमपीवी प्रोडक्शन के लिए तैयार लग रही है. नई अर्टिगा फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलावों के अलावा इसमें कोई तकनीकी बदलाव अनुमानित नहीं है. इसके साथ मौजूदा मॉडल वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 105 हॉर्सपावर बनाता है. कार के साथ मुकाबले के हिसाब से आज के जमाने के फीचर्स दिए जाएंगे.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

मारुति सुजुकी XL6 फेसलिफ्ट (Maruti Suzuki XL6 Facelift)

अर्टिगा के अलावा मारुति सुजुकी दमदार 6-सीटर SUV XL6 भी लॉन्च करने वाली है जिसका सीधा मुकाबला अब किआ कैरेंस से होगा. अनुमान है कि मारुति सुजुकी इस कार के साथ कई सारे नए फीचर्स देगी जो मुकाबले में इसे दमदार बढ़त दिलाने के लिए काफी हैं. इसके अलावा कार को नए अलॉय व्हील्स, बदले हुए बंपर्स और नया चेहरा मिल सकता है. अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि कंपनी नई XL6 को 6 और 7-सीटर व्यवस्था में भी लॉन्च कर सकती है.

नई 2022 विटारा ब्रेजा (2022 Vitara Brezza)

मारुति सुजुकी लंबे समय से नई विटारा ब्रेजा पर काम कर रही है जिसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है. इस कार के बाहरी हिस्से में जोरदार बदलाव किया जाने वाला है क्योंकि लंबे समय से विटारा ब्रेजा एक जैसी ही दिख रही है. सबकॉम्पैक्ट SUV मार्केट में मुकाबले को देखते हुए नई विटारा ब्रेजा का केबिन भी बदलने वाला है जहां कंपनी खूब सारे नए फीचर्स से कार को लैस करने वाली है. कार के साथ मौजूदा मॉडल वाला इंजन दिया जा सकता है.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

मारुति सुजुकी बलेनो CNG  (Baleno CNG)

हाल में कई सारे बदलावों और नए फीचर्स के साथ मारुति सुजुकी ने 2022 बलेनो भारत में लॉन्च की है. और अब कंपनी इस कार का CNG वेरिएंट मार्केट में लाने की तैयारियां लगभग पूरी कर चुकी है. Maruti Suzuki पिछले कुछ सालों से CNG मॉडल्स पर काफी गंभीरता से काम कर रही है और अपनी नई कारों के साथ CNG विकल्प भी दे रही है. ऐसे में ग्राहकों की पसंदीदा प्रीमियम हैचबैक बलेनो का CNG मॉडल ग्राहकों को काफी पसंद आने वाला है.

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो डुअलजेट (2022 S-Presso)

मारुति सुजुकी बहुत जल्द एस-प्रेसो को भी नए डुअलजेट इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है जो सेलेरियो के साथ हाल में उपलब्ध कराया गया है. इस माइक्रो SUV के साथ फिलहाल 1.0-लीटर के10बी पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है जो 68 एचपी ताकत बनाता है. कंपनी इस इंजन के बदले नए मॉडल में 1.0-लीटर के10सी डुअलजेट इंजन देने वाली है. इसका सीधा मतलब ये है कि ईंधन के मामले में नई एस-प्रेसो भी जोरदार कार होगी. इसके अलावा कार को ताजा लुक देने के लिए कुछ कॉस्मैटिक बदलाव भी दिए जा सकते हैं.

मारुति सुजुकी इग्निस डुअलजेट (2022 Maruti Suzuki Ignis)

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

इग्निस छोटे साइज की Maruti कार ग्राहकों के बीच खासी पसंद की जा रही है और कंपनी कार का नया मॉडल नए इंजन के साथ लाने वाली है. मौजूदा इग्निस में 1.2-लीटर K12M इंजन दिया जा रहा है जो 83 एचपी ताकत बनाता है. अब इस इंजन को 1.2-लीटर के12एन इंजन दिया जा सकता है जो 90 हॉर्सपावर बनाता है और ये इंजन डुअलजेट तकनीक के साथ आता है. मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई इग्निस ज्यादा पेट्रोल बचाएगी और इसमें कुछ कॉस्मैटिक बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.

error: Content is protected !!