छत्तीसगढ़: 94 दिनों बाद जेल से रिहा हुए कालीचरण महाराज, 1 अप्रैल को हाईकोर्ट से मिली थी जमानत

रायपुरः Kalicharan Maharaj released महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले कालीचरण महाराज की आखिरकार सोमवार देर शाम जेल से रिहाई हो गई। कालीचरण महाराज 94 दिनों से जेल में बंद थे। 1 अप्रैल को उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। जेल परिसर में कई हिंदू संगठन के लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके समर्थकों ने कालीचरण और राष्ट्रवाद के नारे लगाए।



 

Kalicharan Maharaj released इससे पहले कालीचरण महाराज की रिहाई दो बार टल चुकी थी। एक अप्रैल को ही उनकी रिहाई होने वाली थी। लेकिन जमानतदार के दस्तावेजों में कमी के कारण टल गई थी। वहीं सोमवार को भी उनके रिहाई की खबर आई थी लेकिन पुलिस ने महाराष्ट्र में दर्ज मामले का हवाला देते हुए जेल के अधिकारियों ने उनकी रिहाई नहीं की थी।

इसे भी पढ़े -  कौन हैं मिस्ट्री मैन मोहिनी मोहन दत्ता? जिनके लिए रतन टाटा ने वसीयत में छोड़े 500 करोड़ रुपए

 

बता दें कि राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में कालीचरण महाराज में महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और नाथूराम गोड़से की तारीफ की थी। जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने उन्हें खजुराहों से गिरफ्तार किया था।

इसे भी पढ़े -  Pariksha Pe Charcha 2025: संवाद के साथ प्रधानमंत्री मोदी को देने होंगे स्टूडेंट के इन सवालों के जवाब, टॉप 5 सवाल

error: Content is protected !!