छत्तीसगढ़: जिस मामले को न सुलझा पाए पुलिस के बड़े अफसर, बकरे की अम्मा ने सुलझा दिया एक सेकंड में.. पढ़िए.

अंबिकापुर: Goat Solve Police Case जिले के कोतवाली थाने में एक ऐसा मामला आया जिसे सुलझाने में पुलिस के बड़े-बड़े अफसरों के हाथ-पांव फूलने लगे थे, लेकिन एक बकरे ने इस पूर मामले को सुलझा दिया। ये बातें भले आपको हवा हवाई लग रही हो, लेकिन ये सच है। दरअसल जब मामले को लेकर बकरे की अम्मा को बुलाय गया तो तुरंत ही मामले का पटाक्षेप हो गया।



 

Goat Solve Police Case मामला अंबिकापुर शहर के घुटरापारा का है, जहां घुटरापारा के रहने वाले राजू दास और प्रहलाद नायक के बीच एक काले रंग के बकरे को लेकर हुए विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मामला थाने तक पहुंच गया। दोनों थाने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने भी उन्हें आपसी समझौता की सलाह दी, लेकिन दोनों बकरे पर अपना दावा पेश करते रहे।

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

 

इसके बाद अंतत: पुलिस वालों ने बकरे की अम्मा को थाने बुलाया था, जिसके बाद मामला तत्काल सुलझ गया। बकरा अपपी अम्मा को देखकर तत्काल उसके पास पहुंच गया। फिर इस पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया। फिलहाल ये मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : कलेक्टर ने पटवारियों के विरुद्ध जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर विभागीय कार्यवाही के दिए निर्देश

error: Content is protected !!