Track a Lost Smartphone: लापता है आपका मोबाइल? इन Tricks से हर हाल में हो जाएगा ट्रैक

नई दिल्ली. आज के इस समय में हम सभी अपने स्मार्टफोन पर इतने सारे कामों के लिए निर्भर करते हैं कि अगर हम से हमारा फोन खो जाए या चोरी हो जाए, तो हमारी दुनिया ही रुक जाएगी. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ट्रिक्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने खोए हुए स्मार्टफोन को आसानी से ट्रैक कर पाएंगे, तब भी, जब फोन स्विच ऑफ होगा..



 

खो गया है फोन तो तुरंत करें ये काम
अगर आपका फोन खो गया है या किसी ने चुरा लिया है तो सबसे पहले अपने फोन नंबर पर कॉल करके देखें, हो सकता है कि आपको आस-पास कहीं मिल जाए. ऐसा भी हो सकता है कि किसी भले इंसान को आपका खोया हुआ फोन मिला हो और फोन मिलाने से आप उस तक पहुंच सकें. कोशिश करें कि आपके फोन पर पासवर्ड लगा हो जिससे उसे एक्सेस करना थोड़ा मुश्किल हो और आपको उसे ढूंढने का भी समय मिल जाए.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

 

iPhone यूजर्स यूं करें ट्रैक
अगर आप एक iPhone यूजर हैं और आपका फोन खो गया है तो सबसे पहले किसी दूसरे डिवाइस पर अपनी ऐप्पल आईडी से लॉग-इन करके ‘लॉस्ट मोड’ को ऐक्टिवेट करें या फिर आप ऐप्पल का ‘फाइन्ड माइ iPhone’ फीचर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘फाइन्ड माइ नेटवर्क’ की मदद से आप अपने फोन के स्विच ऑफ होने के 24 घंटे बाद तक ट्रैक कर सकते हैं. अगर आपके पास कोई दूसरा ऐप्पल डिवाइस नहीं है तो आप iCloud डॉट कॉम पर जाकर भी इन फीचर्स का प्रयोग कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

 

एंड्रॉयड यूजर्स करें ऐसा
अगर आप iPhone नहीं बल्कि एक एंड्रॉयड यूजर हैं और आपका फोन लापता है तो उसे ढूंढने के लिए आप एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर में ‘फाइन्ड माइ डिवाइस’ फीचर को यूज कर सकते हैं. ध्यान रहे कि एंड्रॉयड डिवाइस की लोकेशन ट्रैकिंग सर्विस केवल तभी काम करेगी जब आपके फोन का जीपीएस फीचर ऑन होगा, वरना इस फीचर का कोई काम नहीं है. आप ‘एंड्रॉयड डॉट कॉम स्लैश फाइन्ड’ पर साइन-इन करके भी अपने फोन का पता लगाने की कोशिश कर सकते हैं. ऐसा करने पर आपको ‘लॉस्ट फोन’ का ऑप्शन दिखेगा जिसकी मदद से आप फोन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं और डेटा भी डिलीट कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!