IPL 2022: रोहित शर्मा ने ली हार की जिम्मेदारी, कहा- दुनिया यहीं खत्म नहीं हो जाती, हम फिर से वापसी करेंगे

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में 16 अप्रैल को मुंबई इंडियंस ने लगातार अपनी छठी हार झेली। आईपीएल के इतिहास में यह उसका सबसे खराब प्रदर्शन है। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में पहली बार अपने शुरुआती 6 मुकाबले हारे हैं। हालांकि, इस हार के बाद भी टीम के कप्तान रोहित शर्मा का मनोबल गिरा नहीं है। उनका कहना है कि दुनिया यहीं खत्म नहीं हो जाती। उन्होंने यह भी वादा किया कि उनकी टीम फिर से वापसी करेगी।



हार की वजहों को लेकर रोहित ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, ‘एक विशेष स्थिति को इंगित करना कठिन है। जब आप लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो बड़ी साझेदारियों की आवश्यकता होती है। हम आज ऐसा कुछ करने में विफल रहे। इसका कोई विशेष कारण नहीं है, हम कोशिश करते हैं। हम साझेदारियां नहीं बना पाए। इसकी कीमत हमें चुकानी पड़ी।’

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

उन्होंने आगे कहा, ‘कभी-कभी आपको विपक्षी टीम के अच्छे खेल को स्वीकार करना पड़ता है। राहुल ने अपनी टीम के लिए कुछ वैसा ही किया। अगर मुझे पता होता कि गलती कहां हो रही है तो मैं निश्चित तौर पर उसमें सुधार करता। इस वक्त कुछ भी हमारे पक्ष में नहीं जा रहा है। लेकिन मैं यह जिम्मेदारी अपने ऊपर लेता हूं। मैं अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करूंगा।

रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है, लेकिन हमें अपना मनोबल ऊंचा रखना होगा। मैं हर मैच के लिए जिस तरह से तैयारी करता हूं, उसी तरह से खुद को तैयार करने की कोशिश कर रहा हूं। यह कोई अलग बात नहीं है। मैं वही करता हूं जो मैं इतने वर्षों से करता आ रहा हूं। आगे देखते रहना महत्वपूर्ण है। यही दुनिया का अंत नहीं है। हम पहले भी वापसी कर चुके हैं। हम कोशिश करेंगे और फिर से वापसी करेंगे।’

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

उधर, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और प्लेयर ऑफ द मैच केएल राहुल ने कहा, ‘हां, मेरे लिए विशेष दिन, विशेष शतक रहा। एक अच्छी पिच थी। मैं इसका भरपूर फायदा उठाना चाहता था। कुछ बाउंड्री कम रह गईं। मुझे जितने रन चाहिए थे, उतने रन नहीं मिले, टीम को उस तरह की शुरुआत नहीं मिली जैसा मैं चाहता था। इस अच्छी पिच को भुनाना चाहता था।’

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

error: Content is protected !!