छत्तीसगढ़ : लुटेरों ने दंतेवाड़ा से हैदराबाद जाने वाली…बस के ड्राइवर और कंडक्टर को बनाया शिकार, बड़ी रकम लूटकर हुए….फरार

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा से हैदराबाद जाने वाली दो बसों के ड्राइवर और कंडक्टर 15 हजार रुपए की लूट के शिकार हुए हैं।



दरअसल, आज करीब साढे तीन बजे दंतेवाडा से भद्राचलम जाने के लिये निकली बस नकुलनार ITI भवन के पास पहुंची। यहां अज्ञात लोगों ने सडक पर पत्थर रख रास्ता जाम कर रखा था। यहां जैसे ही गाड़ी रूकी, अज्ञात लोग कंडक्टर से बस से नीचे उतरने के लिये कहते रहे।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Update : कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला, 7 आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही तफ्तीश...

जैसे ही कंडक्टर नीचे उतरा, उसके पास रखी रकम करीब आठ हजार रूपये आरोपियों ने लूट लिये। इसी दौरान ARMT की ही एक और बस वहां पहुंची, उस गाडी के कंडक्टर को भी उतारकर करीब सात हजार रुपये आरोपियों ने लूट लिये।

घटना के बाद ड्राइवर और कंडक्टर ने कुआकोंडा थाने पहुंच मामला तो दर्ज करा दिया मगर पुलिस को ये मामला संदिग्ध नजर आ रहा हैं। दरअसल लूट के शिकार हुए दोनों गाडियों के ड्राइवर-कंडक्टर के बयान मैच नहीं हो रहे हैं। कोई आरोपियों की संख्या 5 से 10 बता रहा तो कोई 15 से 20। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गयी है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : नाबालिग लड़की को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने करने वाला मुख्य आरोपी युवक सहित सहयोग करने वाले माता-पिता गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर, पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई

error: Content is protected !!