IPS अफसरों का प्रमोशन.. दीपांशु काबरा बने एडीजी, नेहा, अजय, मीणा, संजीव शुक्ला IG के पद पर हुए प्रमोट

रायपुर:  IPS Officer pramostion list  छत्तीसगढ़ सरकार ने कई आईपीएस अफसरों को प्रमोट कर उन्हें नई जिम्मेदारी दी है। राज्य सरकार ने प्रमोशन को हरी झंडी देते हुए कई आईपीएस अफसरों के बदले प्रभार की ​सूची जारी की है।



महानदी भवन स्थित गृह विभाग ने आईपीएस अफसरों के प्रमोशन का लिस्ट जारी किया है। इनमें आईपीएस दीपांशु काबरा को एडीजी की जिम्मदारी दी हैं। वहीं, 2004 बैच की आईपीएस नेहा चंपावत, अजय यादव, बद्रीनारायण मीणा और डॉ. संजीव शुक्ला आईजी के पद पर प्रमोट हुए हैं। इसके अलावा अन्य अफसर भी अलग-अलग पदों पर प्रमोट हुए हैं।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : पटाखा फोड़ने से मना करने पर फिर विवाद, चली चाकू, रॉड और डंडे से हमला, शिक्षक और उनके शिक्षक भाई पर चाकू से हमला, पिता और बहन पर रॉड और डंडे से किया वार...

error: Content is protected !!