जैजैपुर नगर पंचायत में तीन दिवसीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन 2 मई से

जांजगीर-चाम्पा . जैजैपुर नगर पंचायत में कल 2 मई से तीन दिवसीय जन समस्या निवारण शिविर आयोजन किया जाएगा. जैजैपुर के विभिन्न वार्डों में अलग-अलग दिन शिविर लगाया जाएगा और लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.



जैजैपुर नगर पंचायत के CMO वीपी गहरवार ने बताया कि लोगों की समस्याओं के निराकरण करने के लिए जन समस्या निवारण शिविर आयोजन किया जाएगा. पहले दिन, 2 मई को जैजैपुर के सद्भावना भवन में वार्ड 1 से 5 तक लोगों के लिए शिविर लगाया जाएगा. दूसरे दिन 4 मई को जैजैपुर के सांस्कृतिक भवन में वार्ड 6 से 10 तक शिविर लगेगा.

तीसरे दिन 5 मई को भी सांस्कृतिक भवन में वार्ड 11 से 15 तक के लोगों के लिए शिविर लगेगा, जहां आये हुए सभी लोगों की समस्या के बारे में जानकारी ली जाएगी, फिर जो समस्या का तत्काल समाधान हो सकेगा, उसका तत्काल निराकरण किया जाएगा.

error: Content is protected !!