अखिल भारतीय मारवाड़ी सक्ती की महिला शाखा ने श्रीहरि मेला का आध्यात्मिक आयोजन किया

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती में अखिल भारतीय मारवाड़ी की महिला शाखा के द्वारा बैसाख महीने के महत्व को युवा पीढ़ी को अवगत कराने के लिए ‘श्रीहरि मेला’ का आध्यात्मिक आयोजन किया.



यहां कान्हा की पुल पार्टी हुई और सदस्यों ने भजन गाए, जिससे माहौल भक्तिमय रहा. इस दौरान महिला सदस्यों ने गेम खेली और केशर चंदन से भगवान को नहलाया. साथ ही, गर्मी के वस्त्र पहनाए. बाद में, गुपचुप चाट के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इस मौके पर अध्यक्ष अरुणा अग्रवाल और सचिव संगीता खेतान समेत महिला सदस्य मौजूद थी.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : पोता गांव के शराब दुकान के पास तेज रफ्तार स्कोर्पियों अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, ड्राइवर सहित 2 की मौत, कोरबा से पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे घर

error: Content is protected !!