अखिल भारतीय मारवाड़ी सक्ती की महिला शाखा ने श्रीहरि मेला का आध्यात्मिक आयोजन किया

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती में अखिल भारतीय मारवाड़ी की महिला शाखा के द्वारा बैसाख महीने के महत्व को युवा पीढ़ी को अवगत कराने के लिए ‘श्रीहरि मेला’ का आध्यात्मिक आयोजन किया.



यहां कान्हा की पुल पार्टी हुई और सदस्यों ने भजन गाए, जिससे माहौल भक्तिमय रहा. इस दौरान महिला सदस्यों ने गेम खेली और केशर चंदन से भगवान को नहलाया. साथ ही, गर्मी के वस्त्र पहनाए. बाद में, गुपचुप चाट के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इस मौके पर अध्यक्ष अरुणा अग्रवाल और सचिव संगीता खेतान समेत महिला सदस्य मौजूद थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa RoadBlock FIR : चक्काजाम करने पर पार्षद सुनीता सिंह और दारा मिश्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ हुई FIR, वार्ड में टेपनल से गन्दा पानी आने को लेकर किया था चक्काजाम, अकलतरा-बलौदा मार्ग बंद रहा साढ़े 3 घण्टे, अकलतरा के संजयनगर का मामला

error: Content is protected !!