छत्तीसगढ़ की राह….में योगी सरकार! खरीदेगी गाय-भैंस का गोबर, कब से लागू होगी…योजना, कितनी मिलेगी कीमत?…जानें

लखनऊ: छत्तीसगढ़ सरकार किसानों और पशुपालकों के हित में कई बड़े फैसले लिए हैं। आय दोगुनी करने कई योजनाएं भी चला रही हैं। इसके अलावा सरकार पशुपालकों से गोबर भी खरीद रही हैं। भूपेश सरकार के इस पहल की पूरे देश में चर्चा हुई है। वहीं अब यूपी में भी योगी सरकार भी इसी तरह किसानों और पशुपालकों की आय दोगुनी करने के लिए योजना लेकर आ रही है। जिसके तहत सरकार किसानों और पशुपालकों से गोबर खरीदेगी।



इसे लेकर योगी सरकार में पशुधन और दुग्ध मंत्री धर्मपाल ने जानकारी दी है। बताया कि प्रदेश सरकार जल्द ही किसानों और पशुपालकों की आय दोगुनी करने उनसे गोबर की खरीदेगी।

इसे भी पढ़े -  Apple के फोल्डेबल iPhone को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, जानें डिटेल

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और पशुपालकों से डेढ़ रुपये किलो में गोबर खरीदेगी। सरकार की इस योजना से किसानों की आय बढ़ेगी और आवारा पशुओं की समस्या भी दूर हो सकती है।

किसानों के लिए चल रही ये योजना

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार किसानों के लिए सहारा गोवंश सहभागिता और गौ अभयारण्य योजना चला रही है। सहारा गोवंश सहभागिता योजना के तहत आवारा गाय-बैलों को पालने के लिए सरकार प्रतिदिन 30 रुपये देती है, मतलब एक महीने का रुपये 900 और साल के हिसाब से 10 हजार 800 रुपये देती है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बुधवारी बाजार का लिया जायजा, प्रभावित लोगों को दुकान दिलाने के बारे में की गई चर्चा

इसके अलावा गौ अभयारण्य योजना के तहत सरकार बड़ी तादाद में खुली जगह पर अवारा गोवंश को रखने की तैयारी कर रही है। पशुधन दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह के मुताबिक, गाय के गोबर का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर हो, इसके लिए नई तकनीक पर आधारित बायो फर्टिलाइजर और कुकिंग गैस तैयार कर इसके वितरण की कार्ययोजना की तैयारी सरकार कर रही है।

error: Content is protected !!