….1 साल में पोता या पोती पैदा करो या ₹5 करोड़ दो: इस राज्य में बेटे-बहू पर….केस करने वाला…दंपति आखिर क्या है पूरा मामला…. पढिए

उत्तराखंड के एक दंपति ने अपने बेटे और बहू के खिलाफ केस कर उनसे एक साल के भीतर पोता/पोती पैदा करने या ₹2.5 करोड़-₹2.5 करोड़ का मुआवज़ा देने की मांग की है। याचिकाकर्ता एस.आर. प्रसाद ने कहा, “पोते-पोतियों की उम्मीद में…2016 में उनकी शादी…कराई थी…मैंने अपने बेटे को…अपना सारा पैसा दे दिया…उसे अमेरिका में ट्रेनिंग दिलवाई…अब मेरे पास…पैसे नहीं हैं।”



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

error: Content is protected !!