नई दिल्ली. लंबे समय से सोशल मीडिया में यह बात चल रही है कि टेस्ला की भारत में एंट्री होने वाली है। लगातार खबरों के बीच अब टेस्ला (Tesla) के बॉस एलन मस्क ने एक ट्वीट कर इस बात पर से पर्दा उठा दिया है।
एनल ने 27 मई को Twitter के माध्यम से कहा है कि टेस्ला ऐसी किसी जगह पर प्रोडक्शन प्लांट शुरू नहीं करने वाली जहां उन्हें पहले कार बेचने और उनकी सर्विस उपलब्ध कराने की अनुमति ना हो।
वहीं भारत में प्रोडक्शन प्लांट शुरू करने के फैसले पर बेबाक अंदाज में अपनी बात रखी है। दरअसल एक ट्विटर यूजर के भारत में टेस्ला के प्रोडक्शन प्लांट खोलने को लेकर सवाल पूछा था।
इस मांग के जवाब में केंद्र सरकार ने टेस्ला के बॉस एलन मस्क को भारत में प्रोडक्शन प्लांट स्थापित करने को कहा है। यहां तक कि सरकार ने टेस्ला और ऐसी बाकी कंपनियों की मांग बिल्कुल साफ है, भारत की उत्पादन क्षमताओं को बेहतर बनाने में निवेश करें।