Bold Web Series: परिवार संग देखने लायक नहीं है Prime Video की ये सीरीज, पहले अकेले में देखने का कर लें इंतजाम! उसके बाद लुप्त उठाये वेब सीरीज का..

सबसे ग्लैमरस और बोल्ड एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. रसभरी वेब सीरीज में उनके कई जबरदस्त बोल्ड सीन्स हैं. इस सीरीज में वो एक टीचर के किरदार में हैं जिसके प्यार में उन्हीं का छात्र पड़ जाता है और फिर कहानी और भी मजेदार हो जाती है. मिर्जापुर प्राइम वीडियो की सबसे खास सीरीज है जिसके अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं और दोनों ही सीजन को दर्शकों का खूब प्यार भी मिला है. लेकिन इस सीरीज़ में एक्शन के साथ साथ बोल्डनेस का भी जबरदस्त तड़का लगाया गया है. लिहाजा इसे देखना है तो कमरा बंद कर लें.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

 

 

ये सीरीज भी अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर सीरीज में से एक है जिसमें सयानी गुप्ता, बानी जे, कीर्ति कुल्हारी और मानवी गगरू ने लीड रोल निभाया. इन चारों की दोस्ती पर बनी इस सीरीज में कई बोल्ड एंड हॉट सीन हैं.

 

 

दिल्ली में होने वाली हाई प्रोफाइल शादियों पर आधारित ये ड्रामा सीरीज काफी सफल रही. इसे खूब पसंद किया गया. वहीं इस सीरीज में भी बोल्डनेस की कोई कमी नहीं है. लिहाजा इसे देखना है तो पहले अकेले होने का इंतजार करें.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

ये फिल्म तो नहीं लेकिन रियलिटी शो की तरह रियलिटी वेब सीरीज थी जिसमें काफी बोल्ड कंटेंट था इसकी शूटिंग साउथ अफ्रीका में हुई है.

error: Content is protected !!