सामंथा रुथ प्रभु एक जानी मानी हस्ती हैं, सिर्फ तेलुगु ही नहीं ग्लोबली भी एक्ट्रेस काफी फेमस हैं. इसकी वजह क्या है ये तो आपको बताने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए. सामंथा अपने प्रोजेक्ट को बखूबी करती हैं. वहीं सामंथा का नाम सुपर फेमस तेलुगु एक्टर नागर्जुना के बेटे से भी जुड़ा था. सामंथा नागर्जुना के बेटे नागा चैतन्या की एक्स वाइफ हैं.
करोड़ों के होते हैं ब्रांड प्रमोशन
सामंथा के पास कई बड़ी फिल्में हैं, वहीं डिजिटली भी एक्ट्रेस कई प्रोजेक्ट्स करने वाली हैं. सामंथा के बैग में इस वक्त एक हॉलीवुड फिल्म भी है, जिससे एक्ट्रेस ग्लोबली डेब्यू करने वाली हैं.
लेकिन आपको बता दें कि सामंथा सिर्फ फिल्मों के लिए ही पॉपुलर नहीं हैं बल्कि ब्रांड प्रमोशन के लिए भी खासी रकम लेती हैं. सामंथा अकसर ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ब्रांड्स के प्रमोशन करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर बिकिनी का प्रमोशन किया था. खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस ने ब्रांड को इस प्रमोशन के लिए करोड़ों में चार्ज किया था.
खबरें हैं कि सामंथा को इन इंस्टाग्राम पर इन ब्रांड की फोटो पोस्ट और प्रमोशन करने के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये मिलते हैं. और अगर आप ध्यान से देखें तो पाएंगे कि सामंथा महीने में दो से तीन पोस्ट सिर्फ ब्रांड एंडोर्समेंट के करती हैं. हाल ही में सामंथा बरबेरी नाम के एक बैग का भी प्रमोशन किया था.
सामंथा की पॉपुलैरिटी इस बात का प्रूफ है कि एक्ट्रेस फिल्में ना कर के भी अपनी गुडविल बरकरार रख सकती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 23.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं ट्विटर पर 9.8 मिलियन लोग उन्हें फॉलो करते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा रुथ प्रभू के पास काथू वाकूला काढ़ई फिल्म है, जो इसी साल रिलीज के लिए तैयार है. वहीं शाकुनतलम फिल्म की शूटिंग भी जल्द ही स्टार्ट होने वाली है. सामंथा जल्दी ही एक तलुगु फिल्म में भी दिखाई देंगी. एक्ट्रेस विजय देवराकोंडा के कुशी में भी कास्ट की गई हैं.