नई दिल्ली. खेले गए पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम की दक्षिण अफ्रीका टीम के हाथों करारी हार हुई है. नए कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में खेल रही टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 211 का स्कोर बनाया था. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर, रास्सी डुसेन ने ऐतिहासिक साझेदारी की और अफ्रीकी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी.
मिलर और डुसेन के तूफान में उड़े भारतीय बॉलर्स
अफ्रीकी टीम को टीम इंडिया ने 212 का लक्ष्य दिया था, जब अफ्रीकी टीम को 81 रन पर तीन विकेट गंवा दिए तब ऐसा लगा कि टीम इंडिया इस मैच को आसानी से जीत जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, डेविड मिलर और रास्सी डुसेन ने 131 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी.
डेविड मिलर ने यहां अपनी पारी में 31 बॉल में 64 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जमाए. डेविड मिलर ने सिर्फ 22 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज़ फिफ्टी है.
अफ्रीकी टीम ने किस तूफानी तरीके से इस लक्ष्य को हासिल किया, उसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम ने कुल 14 छक्के जमाए. जबकि सभी बल्लेबाजों ने मिलाकर 17 चौके भी जमाए.
बैटिंग में हिट, बॉलिंग साबित हुई फुस्स
अगर टीम इंडिया की बैटिंग की बात करें तो ओपनर ईशान किशन ने ताबड़तोड़ 76 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के जमाए.
उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई, लेकिन बाद में कप्तान ऋषभ पंत और उप-कप्तान हार्दिक पंड्या ने दमदार खेल दिखाया. दोनों के बीच तूफानी पार्टनरशिप हुई, पंत ने 29 और हार्दिक ने 31 रन बनाए.
बल्लेबाजी में टीम इंडिया ने जितना बेहतर खेल दिखाया, बॉलिंग ने उतना ही बेड़ा गरक करवा दिया. टीम इंडिया के प्राइम बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने अपने 4 ओवर में 43 रन लुटवा दिए, जबकि हर्षल, अक्षर और युजवेंद्र चहल भी 10 से अधिक की इकॉनोमी से रन पिटवाते रहे.
लगातार 12 जीत के बाद मिली हार
टीम इंडिया के पास इस जीत के साथ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका था. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. टीम इंडिया इस मैच से पहले लगातार 12 टी-20 मैच जीत चुकी थी, यहां अगर जीत मिलती तो 13 जीत हासिल करने वाली पहली टीम बनती. लेकिन अफ्रीकी टीम ने इस प्लान को चौपट कर दिया.
भारत के पिछले 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच
1. बनाम अफगानिस्तान- जीत (कप्तान- विराट कोहली)
2. बनाम स्कॉटलैंड- जीत (कप्तान- विराट कोहली)
3. बनाम नामीबिया- जीत (कप्तान- विराट कोहली)
4. बनाम न्यूजीलैंड- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
5. बनाम न्यूजीलैंड- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
6. बनाम न्यूजीलैंड- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
7. बनाम वेस्टइंडीज़- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
8. बनाम वेस्टइंडीज़- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
9. बनाम वेस्टइंडीज़- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
10. बनाम श्रीलंका- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
11. बनाम श्रीलंका- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
12. बनाम श्रीलंका- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
13. बनाम साउथ अफ्रीका- हार (कप्तान- ऋषभ पंत)