BSNL के ब्रॉडबैंड प्लान में 100 Mbps स्पीड के साथ मिल रहे शानदार OTT बेनेफिट्स….जानिए…

नई दिल्ली. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) प्रीपैड प्लान के साथ-साथ ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए भी बेहतरीन प्लान दे रही है. सरकारी कंपनी मोबाइल सेवाएं देने के मामले में भले ही निजी दूरसंचार कंपनियों की तुलना पीछे है, लेकिन यह देश में ब्रॉडबैंड सर्विस में एक मजबूत दावेदार है. अगर आप किफायती ब्रॉडबैंड प्लान की तलाश कर रहे हैं, जो आपको एक अच्छा ओटीटी लाभ भी दे, तो BSNL एक अच्छा विकल्प हो सकता है.



बीएसएनल ‘भारत फाइबर’ के नाम से अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस देती है. कंपनी अपने ग्राहकों को 749 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान दे रही है, जिसमें आपको 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ OTT बेनिफिट्स भी मिलते हैं. हालांकि यह प्लान सभी सर्किल में मौजूद नहीं है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

वॉयस कॉल के लिए फ्री फिक्स्ड लाइन

कनेक्शनबीएसएनएल अपने 749 रुपये के प्लान को ‘सुपरस्टार प्रीमियम -1 कहता है. इस प्लान में आपको 1000GB या 1TB डेटा के साथ 100 Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है. एक बार फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) डेटा समाप्त हो जाने के बाद कंपनी यूजर्स को 5 Mbps की गति से इंटरनेट देती है. इसके अलावा बीएसएनएल यूजर्स को वॉयस कॉल के लिए फ्री फिक्स्ड लाइन कनेक्शन देगी, लेकिन कंपनी टेलीफोन गियर प्रदान नहीं करेगी.

यूजर्स को इसे बाजार से खुद ही खरीदना होगा.बता दें कि बीएसएनएल भी अन्य निजी इंटरनेट सर्वविस प्रोवाइडर्स (ISPs) की तरह 3.3TB मासिक FUP डेटा की पेशकश कर रही है, ताकि वह निजी कंपनियों के साथ चल रहे कॉम्पीटिशन में बनी रहे.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

ओटीटी बेनिफिट्स से भरपूर है प्लानयह ब्रॉडबैंड प्लान ओटीटी बेनिफिट्स से भरपूर है. बीएसएनएल के 749 रुपये के फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान के साथ यूजर्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स SonyLIV प्रीमियम, ZEE5 प्रीमियम, वूट और YuppTV-Live का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

गौरतलब है कि प्लान की कीमत में जीएसटी को शामिल नहीं किया गया है. जीएसटी लगने के बाद ग्राहक को इस प्लान के लिए 900 रुपये का भुगतान करना होगा.

error: Content is protected !!