Rahul Rescue Update Follow-Up : राहुल साहू से मिलने अपोलो हॉस्पिटल पहुंचे विस अध्यक्ष और कोरबा सांसद, जाना राहुल का हालचाल

जांजगीर-चाम्पा. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत और युवा नेता सूरज महंत बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल पहुंचे. यहां राहुल से मुलाकात कर आशीर्वाद प्रदान किया और उसके स्वास्थ्य लाभ की कामना की.



उन्होंने कहा कि मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव के बहादुर राहुल साहू के जज्बे, हौसले और पूरे देश की दुआओं, सामूहिक प्रयास से सफल हो सका आपरेशन राहुल. इस दौरान राहुल के परिजन से मिलकर डॉ. महंत ने अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के वरिष्ठ चिकित्सकों से भी जानकारी ली है.

error: Content is protected !!