नई दिल्ली. बजाज ऑटो देश में जल्द नई बाइक लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने हाल ही में Pulsar N250 पर आधारित एक नई स्पेशल एडिशन बाइक टीजर जारी किया है. हालांकि आने वाली बजाज बाइक के आधिकारिक नाम की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसे पल्सर N250 इक्लिप्स एडिशन (ग्रहण एडिशन) बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर बाइक के टीजर के अलावा बजाज ऑटो ने नई बाइक की कोई जानकारी शेयर नहीं की है. जैसा कि फोटो में देखा जा सकता है स्पेशल वेरिएंट मॉडल पल्सर N250 पर बेस्ड होगा. इसमें मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. हालांकि, इसे ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए एक्सटीरियर में कई बदलाव किए जा सकते हैं. इंजन कवर, एग्जॉस्ट सिस्टम और व्हील्स जैसे सभी ब्लैक-आउट बॉडी कंपोनेंट्स के साथ आ सकते हैं.
ऐसा होगा बाइक का इंजन
बाहरी रंग योजना में बदलाव के अलावा बाइक की बाकी डिटेल समान रहने की उम्मीद है. इसमें मौजूदा बाइक की तरह ऑयल-कूल्ड 249.07 सीसी इंजन मिलेगा, जो 24.5 पीएस की अधिकतम शक्ति और 21.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. ट्रांसमिशन भी वही पांच-स्पीड गियरबॉक्स रहने की संभावना है.
बाइक की कुछ प्रमुख विशेषताओं में असिस्ट और स्लिपर क्लच, गियर इंडिकेटर, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट आदि शामिल हो सकते हैं.
जानें क्या होगी बाइक की कीमत
नई बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत स्टैंडर्ड पल्सर N 250 से अधिक हो सकती है और कंपनी स्पेशलिटी बनाए रखने के लिए इसे सीमित संख्या में भी उपलब्ध करा सकती है. इस महीने के अंत में बाइक के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है
पल्सर है कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक
बजाज की पल्सर रेंज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. पल्सर रेंज की मई 2022 में 69,241 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले महीने (46,040 यूनिट) की तुलना में 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है.
बजाज की पल्सर रेंज में वर्तमान में पल्सर 125, पल्सर 150, NS125, NS160, NS200, RS200, N250 और F250 मॉडल शामिल हैं और इनकी कीमत 88,902 रुपये से 1,44,979 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है.