Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के मेकर्स पर भड़के दर्शक, सरोगेसी ट्रैक को बताया ‘फ्लॉप’.. पढ़िए….

नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) स्टारर गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) एक बार फिर से गलत वजहों के चलते सुर्खियों में है। इस शो के दर्शक सई और विराट के बीच बार-बार होने वाली अनबन से परेशान हो चुके हैं। सम्राट की एंट्री के बाद से सई और विराट के बीच की दूरियां कम होने लगी थीं, लेकिन उसकी मौत होते ही सारा खेल ही चौपट हो गया। ऐसे में अब पाखी को एक बार फिर से दोनों को अलग करने का मौका मिल चुका है। करेंट ट्रैक के मुताबिक गुम है किसी के प्यार में पाखी अब विराट और सई के बच्चे को जन्म देने का मन बना रही है। वह सरोगेट मदर बनने के लिए तैयार है लेकिन सई को यह बात हजम नहीं होगी। इधर दर्शक एक बार फिर से अपना सिर पीटते हुए नजर आ रहे हैं। शो के दर्शकों ने ट्विटर पर करेंट ट्रैक को फ्लॉप बताना शुरू कर दिया है।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

 

नए ट्विस्ट ने बिगाड़ा मूड
पाखी की करतूतों से परेशान होकर दर्शक गुम है किसी के प्यार में के मेकर्स पर ही अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। दरअसल लंबे समय से लोग विराट और सई को साथ देखना चाह रहे हैं लेकिन बार-बार कुछ ना कुछ ऐसा हो ही जाता है कि दोनों दूर हो जाते हैं। मेकर्स ने सरोगेसी के ट्रैक के जरिए टीआरपी बटोरने की कोशिश की लेकिन लोगों को यह ट्विस्ट जरा भी पसंद नहीं आ रहा है। एक शख्स ने ट्विटर पर ट्वीट किया है, ‘क्या स्टूपिड ट्रैक है..

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

 

 

पाखी सरोगेट मदर बनने के लिए पागल हो चुकी है।’ लेटेस्ट ट्विस्ट से जुड़े ऐसे कई रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
गुम है किसी के प्यार में आएगा नया ट्विस्ट
इस सीरियल के अगले एपिसोड में काफी बवाल मचने वाला है। सई को पता चल जाएगा कि अब उसके और विराट की सरोगेट मदर कोई और नहीं बल्कि पाखी ही होगी। यह बात जानते ही सई को बड़ा झटका लगेगा। जैसे ही उसे पता चलेगा कि पाखी ने सरोगेसी का कदम विराट के कहने पर ही उठाया है तो उसका दिल टूट जाएगा। इसके बाद सई और विराट के बीच खूब कहासुनी होने वाली है। देखना होगा कि समय रहते विराट को पाखी के इरादों की भनक लग पाएगी या नहीं

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

error: Content is protected !!