जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के पोड़ीभाठा गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाला आरोपी युवक को गिरफ्तारकर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
दरअसल, 3 जुलाई 2022 को पुलिस को सूचना मिली कि पोड़ीभाठा गांव के घर में एक मृत महिला का शव संदिग्ध हालात में मिली थी. मृतिका शव का पीएम रिपोर्ट आस पर पता चला कि दुष्कर्म के साथ अत्यधिक रक्त स्त्राव होने व गले और सीने की हड्डी टूटने व फेफड़े फटने से उसकी मृत्यु होने पाया गया.मामले में पुलिस ने आरोपी अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 459, 302, 376 के तहत कार्रवाई की गई है. वारदात के बाद कल घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी विजय अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे थे.
मुखबिर से पता चला कि अकलतरा का फरार निगरानी बदमाश सूरज भोई पोड़ीभाठा आने की जानकारी मिली. पुलिस द्वारा घेराबंदी दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने आरोपी ने बताया कि वह 2 जुलाई 2022 को अकलतरा अपने गांव पोड़ीभाठा रात्रि में घूम रहा था. उसके घर के सामने गली में उसे एक घर का दरवाजा खुला हुआ, दिखा जहां एक महिला सोई हुई थी. इसके द्वारा मृतिका महिला से जबरदस्ती बलात्कार किया गया.
महिला के विरोध करने व घर के बाहर आकर चिल्लाने लगी तो आरोपी युवक द्वारा उसका बाल पकड़ कर खींच कर घर अंदर पटक दिया और घर में रखे लोहे के तवे में लगे लकड़ी के मूठ से गुप्तांग को चोटिल किया, जिससे महिला चिल्लाते हुए छटपटाने लगी तो आरोपी युवक ने उसके गले को अपने हाथों से दबाने लगा, फिर भी छटपटाने लगी तो वो अपने पैर से उसके गले को दबा दिया, जिससे महिला की मृत्यु हो गई. आरोपी द्वारा चांदी के 04 नग चूड़ी को छिनकर ले जाया गया था.
फिलहाल, मामले में अकलतरा पुलिस ने आरोपी युवक सूरज भोई को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 459, 302, 376, 397 कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी युवक सूरज भोई को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.