यहां ‘अजीबोगरीब’ ढंग से लड़के-लड़की चुनते हैं जीवनसाथी, अनोखे ढंग से करते हैं प्यार का इजहार

नई दिल्ली. बड़े-बड़े विद्वान कह गए है कि शादी के जोड़े भगवान के घर से तय होकर आती हैं। ईश्वर की कृपा से हमारा जीवन साथी एक भाग्य रेखा के अनुसार हमेशा मिलता हैं । लेकिन क्या आपको पता है ये सारी बातें बिहार के एक इलाकेे लागू नहीं होती।



हम जिस जगह की बात कर रहे है, उस जगह का नाम सौराठ हैं, जो बिहार राज्य के मधुबनी इलाके अंतर्गत आता हैं। यहां हर वर्ष एक अनूठे प्रकार की सभा आयोजित की जाती हैं, जिसमें लोग अपने शादी लायक बच्चों को लेकर पहुंचते हैं और पसंद करने के बाद बातचीत कर शादियां तय करते हैं। आपको ये जानकार हैरानी होगी मिथिला में परंपरा पिछले 700 साल से निर्बाध रुप से चल रही हैं।

error: Content is protected !!