जांजगीर-चाम्पा. सीसीपीडब्ल्यूसी योजनांतर्गत भारत सरकार गृह मंत्रालय एनसीआरबी नई दिल्ली द्वारा सायबर सेल पोर्टल के माध्यम से प्रेषित सायबर टिप लाईन सीडी में विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबंधित किये जा रहे अपराधों की जांच कार्यवाही हेतु एन.सी.आर.बी. नई दिल्ली सायबर टिप लाईन रिपोर्ट के संबंध में पत्र प्राप्त होने पर आरोपी दिनेश रात्रे निवासी हसौद द्वारा अपने मोबाईल इस्ंट्राग्राम के माध्यम से चाईल्ड पोर्नग्राफी विडियो अपलोड करने वाले युवक को हसौद पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने हसौद निवासी आरोपी दिनेश रात्रे को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया. विवेचना के दौरान आरोपी युवक द्वारा पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करने की बात सामने आई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 ख प्रकरण में धारा 67 बी आईटी एक्ट जोड़ी गई है.
पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त 2 नग मोबाईल जब्त किया है और आरोपी दिनेश रात्रे निवासी हसौद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.