JanjgirChampa BikeThief Gang : चोरी की 9 बाइक के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, प्रदेश के इन जिलों से हुई थी चोरी… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. चांपा रेलवे स्टेशन में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है, जिसकी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल चांपा पुलिस ने टीम रवाना कर आरोपी व्यक्ति को थाने में ले जाकर पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि चांपा थाना के अंतर्गत 2 मोटरसाइकिल, जांजगीर थाना क्षेत्र की एक मोटरसाइकिल, बलौदा थाना क्षेत्र की एक मोटरसाइकिल तथा बलौदाबाजार जिले की एक मोटरसाइकिल एवं बिलासपुर जिले की एक मोटरसाइकिल चोरी की गई है. साथ ही, राजनांदगांव जिले से 3 बाइक चोरी की थी.



चांपा थाना क्षेत्र में चोरी की गई मोटरसाइकिल को ग्राम परसाभाटा उरगा निवासी अमित सारथी के पास बेची गई थी. अन्य मोटरसाइकिल को ग्राहक की तलाश होने से अपने घर के पास पीछे बाड़ी में छिपाकर रखा बताया गया. आरोपियों में 1 खरीददार है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 9 मोटरसाइकिल बरामद किया है. आरोपी चांपा बेलदार पारा निवासी गजेंद्र एवं उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम परसाभाटा निवासी अमित सारथी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

KhabarCGNews ( देखिए सभी खबर )

चोरी की 9 बाइक के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, प्रदेश के इन जिलों से हुई थी चोरी… चाम्पा SDOP ने कहा… देखिए पूरी खबर… Video??

चाम्पा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई, SDM, SDOP, तहसीलदार और TI रहे मौजूद. Video??

शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, पहुंचा जेल, जैजैपुर पुलिस की कार्रवाई. Video??

error: Content is protected !!