छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट : रायपुर, दुर्ग में कोरोना की तेज रफ्तार… 24 घंटे में 465 नये केस, इस जिले में 1 की मौत भी हुई….जांजगीर-चाम्पा में मरीजों की संख्या देखिए

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना का पॉजेटिविटी रेट लगातार 3 से ज्यादा बना हुआ है। रविवार को 5 से ज्यादा पॉजेटिविटी आने के बाद सोमवार को पॉजेटिविटी 3.50 ज्यादा दिखा। प्रदेश में प्रदेश आज 465 नये मरीज मिले हैं। दुर्ग में 81 कोरोना केस मिले हैं, वहीं रायपुर 77 नये मरीज मिले हैं। राजनांदगांव में 45, बेमेतरा में 21, बलौदाबाजार में 22, महासमुंद में 17, बिलासपुर में 17, कोरबा में 22, जांजगीर में 36 मिले हैं। रायपुर में आज 1 मौत भी हुई है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Judgement : आरोपी को 4 हत्या के मामले में 4 बार आजीवन कारावास की सजा, जिला एवं सत्र न्यायालय का बड़ा फैसला, ...ये है पूरा मामला, डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!