Anupama: पारस कलनावत ने ‘अनुपमा’ के खिलाफ उगला था जहर, अब रुपाली गांगुली का वीडियो देख उड़ेंगे ‘समर’ के होश. देखिए..

Anupama: ‘अनुपमा’ सीरियल से पारस कलनावत को शो से रातों-रात बाहर निकाल दिया गया था। जिसके बाद पारस ने कई इंटरव्यू में शो के मेकर्स की पोल-पट्टी खोलकर रख दी है साथ ही पारस के सामने उनकी ऑनस्क्रीन मां का रोल निभाने वाली रुपाली गांगुली की भी सच्चाई सामने लाई थी। इस इंटरव्यू में पारस ने रुपाली पर इशारों-इशारों में शो से बाहर निकलवाने का भी आरोप लगाया था। इस बीच शो में नए समर की एंट्री हो गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनुपमा नए समर पर इतना ज्यादा प्यार उड़ेल रही हैं कि वीडियो देखते ही देखते वायरल हो रहा है।



 

 

इस वीडियो में अनुपमा नए समर यानी कि सागर पारेख से बेहद प्यार करती दिख रही हैं। इस वीडियो में अनुपमा और नए समर के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग दिख रही है। दोनों एक गाने पर परफॉर्म करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

 

गाने में किया परफॉर्म
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि नए समर सागर पारेख ने पारस कलनावत को रिप्लेस करके ‘अनुपमा’ के साथ अपनी केमिस्ट्री मजबूत की है। सागर ने शो में एंट्री लेते ही अनुपमा के साथ अपनी बॉन्डिंग अच्छी बना ली है। साथ ही दोनों ने ‘ओ मां ओ मां..’ गाने में परफॉर्म किया।

error: Content is protected !!