टीम इंडिया के अनुभवी स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की वाइफ धनाश्री वर्मा अक्सर अपने ग्लैमरस लुक्स व एनर्जेटिक डांस वीडियोज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे सुपरहिट तेलुगु सॉन्ग ‘रा रा रेड्डी’ पर गजब का डांस करती हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि यह गाना एक्टर नितिन और अंजलि पर फिल्माया गया है, जो एक पॉपुलर तेलुगु डांस नंबर है. धनाश्री के डांस वीडियो को उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में धनाश्री को अपने पार्टनर के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. यकीन मानिए, इस एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस को आप बार-बार देखना पसंद करना चाहेंगे. इस वीडियो पर 20 लाख से भी ज्यादा व्यूज हैं.
तेलुगु डांस नंबर पर धनाश्री ने किया धांसू डांस, देखें वीडियो
https://www.instagram.com/reel/Cg8_BHypWbf/?utm_source=ig_web_copy_link
धनाश्री ने इंस्टाग्राम पर हैशटैग #rarareddyiamready के साथ इस वीडियो को शेयर कर लिखा है, ‘मैं हमेशा रेडी रहती हूं.’ कुछ ही घंटे पहले अपलोड हुआ ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. अब तक 3 लाख 72 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. सिलसिला जारी है. वहीं, वीडियो पर ढेरों लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, पावर पैक्ड. वहीं, दूसरे यूजर ने तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए लिखा है, आप तो हीरोइंस से कहीं ज्यादा बेहतर डांस करती हैं. एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, क्या गजब की एनर्जी है मैम. कुल मिलाकर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
इससे पहले धनाश्री ने इंग्लैंड से एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें वह फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से काजोल की ‘मेरे ख्वाबों…’ में गाने पर धांसू डांस करती हुई नजर आई थीं. यह वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.