पकरिया गांव में भोजली पर्व मनाया गया, बड़ी संख्या में लोग हुए भोजली विसर्जन में शामिल

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा ब्लॉक के पकरिया झूलन गांव में हर साल की तरह इस साल भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. भोजली विसर्जन के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.



यहां भोजली विसर्जन के बाद सभी ने एक-दूसरे को भोजली भेंट की और शुभकामना दी. इस दौरान लोगों में काफी उत्साह नजर आया.

पकरिया के पूर्व सरपंच मनीष सिंगसार्वा ने बताया कि छग का पारम्परिक त्योहार है भोजली पर्व. इस पर्व की तैयारी 15 दिन पहले शुरू हो जाती है, जब गेहूं की पूजा कर बोआई की जाती है और इसके बाद पौधे उगते हैं, जिसे भोजली कही जाती है. छग में भोजली पर्व की बड़ी महत्ता और मान्यता है.

error: Content is protected !!